जलभराव से प्रभावित परिवारों की शिकायत पर कलेक्टर ने पुनः सर्वे के दिए निर्देश

MP DARPAN
0

अब तक 26 परिवारों को 1.30 लाख की राहत राशि वितरित


शिवपुरी।
कोलारस तहसील के ग्राम देहरदा सड़क के कुछ ग्रामवासियों द्वारा आज जनसुनवाई में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि 23 जून 2025 को अधिक वर्षा के कारण उनके घरों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिससे खाद्यान्न एवं अन्य घरेलू सामग्री का नुकसान हुआ। कुछ प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्राप्त हुई है, परंतु कुछ परिवार अब भी राहत से वंचित हैं।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग कोलारस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून को अधिक वर्षा के कारण देहरदा सड़क ग्राम में कुछ घरों में जल भराव की स्थिति बनी थी। तत्काल राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सर्वे कार्य कराया गया, जिसके आधार पर 26 परिवारों को आर.बी.सी. 6(4) के अंतर्गत कुल 1 लाख 30 हजार की राहत राशि वितरित की गई। आज मंगलवार को प्राप्त आवेदन में कुछ अन्य परिवारों द्वारा भी स्वयं को प्रभावित बताया गया है। इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए राजस्व अमले को पुनः जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top