बैराड़ में अतिक्रमण हटाने के विरोध में चक्काजाम करने वाले 62 लोगों पर एफआईआर

MP DARPAN
0

12 नामजद और 50 अन्य , मामला फैक्ट्रियां लगवाने के लिए प्रशासन द्वारा जमीन खाली कराए जाने का 


शिवपुरी।
बैराड़ कस्बे में मंगलवार की सुबह कालामढ़ की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के विरोध में स्थानीय लोगों ने बस स्टेण्ड पर चक्काजाम कर दिया था जिस पर पुलिस ने रात्रि में पटवारी चंदन सिंह वर्मा की रिपोर्ट पर से 12 नामजद और अन्य 50 लोगों पर बीएनएस की धारा 126 (2), 191(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

ज्ञात हो कि कालामढ़ में दो फैक्ट्रियां लगाने के लिए 81 हेक्टेयर जमीन प्रशासन ने कंपनियों को दी हैं। उक्त जमीन के 60 हेक्टेयर के क्षेत्र फल में झुग्गी झोपडिय़ां बनाकर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। जिसे खाली कराने के लिए मंगलवार की सुबह प्रशासनिक टीम पुलिस के साथ पहुंची। जिसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और ग्रामीण एकत्रित होकर बस स्टेण्ड पर पहुंच गए और चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें हटाने से पहले उनकी दूसरी व्यवस्था की जाए। लेकिन प्रशासन नहीं माना और कई बार प्रदर्शनकारियों को समझाया कि जो कंपनियां यहां फैक्ट्रि स्थापित कर रही हैं उससे करीब 950 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद हैं। लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन की एक न सुनी और प्रदर्शन व चक्का जाम जारी रखा। वहीं उन्होंने अधिकारियों से अभद्रता भी शुरू कर दी। जिसकी शिकायत हल्का नम्बर 130 कालामढ़ के पटवारी चंदन सिंह पुत्र घनश्याम वर्मा निवासी ग्राम नदौरा, बैराड़ ने थाने आकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवेदन देकर उन पर कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने 12 नामजद आरोपी पप्पू पुत्र बद्री ओड़, गुड्डू पुत्र बद्री ओड़, चरण सिंह पुत्र बालकिशन रावत, गोपाल पुत्र उम्मेद यादव, गिर्र्राज पुत्र प्रकाश पाल, राजकुमार पुत्र बद्री ओझा, विशाल पुत्र संतोष खटीक, अरविन्द जाटव, भोला बंजारा, दरबार बंजारा, विजय पाल, श्रीमती सुशीला जाटव सहित अन्य 50 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। 

81 हेक्टेयर में लगेंगी दो फैक्ट्रियां

कालामढ़ में 81 हेक्टेयर जमीन पर दो फैक्ट्रियां लगाई जानी हैं। सुपरकट वेल्डिंग इंडस्ट्रीज और एमआरबी इंजीनियरिंग। ये कंपनियां मिलकर 255 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इससे 950 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने 60 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया था। अब करीब 20 हेक्टेयर जमीन पर लगभग 100 परिवार रह रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें हटाने से पहले कोई दूसरी व्यवस्था नहीं दी गई है। वे बिना पुनर्वास के हटाए जाने को लेकर परेशान हैं।

पोहरी मोहना रोड को जाम करने वाले 42 लोगों पर भी हुआ मामला दर्ज

पुलिस ने बैराड़ बस स्टेण्ड पर चक्का जाम करने वाले 62 लोगों पर पहली एफआईआर दर्ज की जबकि दूसरी एफआईआर पोहरी मोहना रोड़ को जाम करने वाले सात नामजद आरोपी और 35 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला हल्का पटवारी नम्बर 131 पचीपुरा के पटवारी बल्लभ सिंह यादव की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है। जिसमें कल्याण पुत्र महाराज सिंह यादव, वासुदेव कुशवाह, डोंगर पुत्र ल्होरे कुशवाह, गंगाराम पुत्र परसादी शाक्य, बाईसराम पुत्र परसादी शाक्य, हुकुम पुत्र महाराज सिंह कुशवाह, मुकेश पुत्र महाराज सिंह कुशवाह सहित 35 अज्ञात लोग शामिल हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top