सेना दिवस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से पत्र लिखकर जवानों का किया उत्साहवर्धन

MP DARPAN
0

पोस्ट ऑफिस जाकर किया पोस्ट, नागरिकों से कीजवानों को पत्र लिखने की अपील


शिवपुरी।
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों को अपने हाथों से पत्र लिखकर उनका हौसला बढ़ाया है। सिंधिया ने सेना की 5 रेजिमेंट के आर्मी जनरल को पत्र लिखे हैं। जिन्हें डोगरा, जम्मू- कश्मीर, आर्मी एयर डिफेंस कोर और सिग्नल्स एवं रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में पोस्ट ऑफिस के जरिए भेजा गया है। मंत्री सिंधिया ने दिल्ली में लोधी रोड़ पर स्थित पोस्ट ऑफिस में खुद जाकर यह पत्र पोस्ट किए हैं। इस मौके पर सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी लोग हमारी सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए पत्र जरूर लिखें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top