पत्नी की शिकायत पर घर पहुंची थी पुलिस, फांसी लगाने से रोकने पर किया हमला
शिवपुरी। रन्नौद थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही एएसआई पर ईंट से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी नवल कुशवाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर घर पहुंचकर पति को फांसी लगाने से रोका तो उसने एएसआई पर ईंट से हमला कर दिया जिससे एएसआई के सिर में गंभीर चोट आई है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि 17 फरवरी के रात करीब 1:50 बजे डायल 100 पर ईवेंट प्राप्त हुआ है तो आवेदक अजय कुशवाह से मोबाइल पर बात की। उसने बताया एक व्यक्ति व्यक्ति नवल कुशवाह अपने घर पर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा रहा है। रात्रि गश्त में लगे सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैलर द्वारा नवल कुशवाह को समझाने के लिए गए तो नवल कुशवाह अपने घर के ऊपर छत पर था तो एएसआई ब्रजमोहन सैलर द्वारा उसको समझाया कि फाँसी क्यों लगा रहा है। तब नवल कुशवाह ने जान से मारने की नियत से ईंट फेंककर मारी जो सउनि ब्रजमोहन सैलर के सिर मे बाँयी तरफ लगी चोट होकर खून निकलआया। फिर नवल कुशवाह बोला कि आज के बाद कभी मुझे समझाने आये तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन सैलर की रिपोर्ट पर से आरोपी नवल कुशवाह के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 30/25 धारा 109,132,121(2), 351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज आरोपी नवल कुशवाह पुत्र नंदलाल उम्र 35 वर्ष निवासी रन्नौद को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, आर. वकील गुर्जर, मंजीत मलिक, सिद्धनाथ गौड, दीपक तोमर, रणवीर सिंह की सराहयनीय भूमिका रही है।