फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस की साइबर सेल ने लोगों को उनकी खोई हुई उम्मीदें वापस दिलाई हैं। करीब 18 लाख रुपए के 100 महंगे मोबाइल फोन, जो कहीं गुम हो गए थे, अब उनके असली मालिकों को एसपी अमन सिंह राठौड़ एवं एएसपी संजीव मुले द्वारा सुपुर्द किए गए। ये महंगे और नामी कंपनियों के फोन थे, जिनके मिलने पर लोग अपनी खुशी रोक नहीं पाए।
शिवपुरी सायबर सेल द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं जिससे लोगों के खोये हुये मोबइल उन्हें वापस मिल सकें। शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 100 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है। लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके मोबाइल अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान. बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात से खोए हुए मोबाइल वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिकों को बापस मिल पाये हैं, जिनकी कीमत करीबन 18 लाख रुपये है। आमजन मे इस बात की खुशी है कि उनके खोये हुए मोबाइल भी मिल सकते हैं और पुलिस द्वारा खोए/गुम हुए मोबाइलों की बरामदी हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही मे मुख्य भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आर. आलोक व्यास,आर. जलज रावत, आर दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।



