पिछोर एसडीओपी ने किया रात्रि गश्त एवं मायापुर थाने का औचक निरीक्षण

MP DARPAN
0

अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोकथाम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 


शिवपुरी।
अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बीती रात रात्रि गश्त का निरीक्षण किया। रात्रि गश्त के दौरान एसडीओपी ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त का उद्देश्य न केवल अपराधियों पर दबाव बनाना है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना भी है। 

इस दौरान एसडीओपी ने मायापुर थाने का औचक निरीक्षण भी किया और कानून-व्यवस्था की स्थिति की जायजा लिया। उन्होंने रिकॉर्ड और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर लंबित मामलों की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनकी उचित सहायता की जाए। पिछोर एसडीओपी श्री शर्मा ने पुलिस बल को यह निर्देश दिया कि रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद मिला।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top