बेटियों की विदाई कर भावुक हुए माता-पिता, सामूहिक सम्मेलन में 178 जोड़ों का विवाह एवं 5 जोड़ों का हुआ निकाह

MP DARPAN
0

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत हुआ सामूहिक सम्मेलन का आयोजन, प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों ने दिया वर- वधु को आशीर्वाद 





शिवपुरी।
प्रत्येक माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों की शादी बड़े धूमधाम से करें, लेकिन कई परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शादी में होने वाले खर्च का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में माता-पिता के लिए बच्चों की शादी की चिंता थी, लेकिन इस चिंता को दूर करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सामूहिक सम्मेलन में जिले के सभी विकासखंड से आए कई जोड़ों का विवाह हुआ।

 जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया और बेहतर व्यवस्थाओं के बीच 178 जोड़ों का विवाह और पांच जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। बेटियों की विदाई के बाद माता-पिता भावुक नजर आए। वहीं कई परिवारों के चेहरे पर खुशी का भाव था कि सामूहिक सम्मेलन के माध्यम से बेहतर व्यवस्थाओं के साथ उनके बच्चों का अच्छे तरीके से विवाह संपन्न हो गया। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विवाह कार्यक्रम से जुड़कर बधाई देते हुए नवविवाहित जोड़ों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए विधायकगण भी पहुंचे। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने सभी वधुओं को उपहार में पायल दीं। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने साड़ी भेंट की। विवाह सम्मेलन में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमलता रावत सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पहुंचे।सभी ने विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। पूरे विधि विधान, रीति रिवाज के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा हर दंपति के विवाह पर 55000 रुपए की मदद दी जाती है जिसमें सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दिन वधु को 49000 की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है और शेष 6000 रुपए की राशि विवाह सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित आयोजक संस्था को प्रदान की जाती है।

खुशियों की दास्तां: सामूहिक विवाह सम्मेलन में धूमधाम से हुई शादी


शिवपुरी में गांधी पार्क में गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई जोड़ों का विवाह हुआ।इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए परिजनों ने भी अपने अनुभव साझा किए। भावुक होते  हुए बेटियों को आशीर्वाद दिया। शिवपुरी शहर के कमलागंज निवासी मदीना बाई की बेटी का निकाह सामूहिक सम्मेलन में हुआ। जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं में अपनी बेटी की शादी होने पर भावुक होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना से आज सामूहिक सम्मेलन में बेटी के निकाह अच्छे से हो गया। वहीं तहसील नरवर निवासी विमला ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में बेटी की शादी के दौरान भावुक होते हुए कहा कि उनके पति का देहांत लगभग 6 महीने पहले हो गया था। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई उन्हें बेटी की शादी करना थी, तब यह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उनकी बेटी के लिए सहारा बनी है। सईसपुरा निवासी भगवान लाल कुशवाह और उनकी धर्म पत्नी ने कहा कि कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार की राशि भी मिली है। दोनों परिवारों का खर्चा बचा है और  बच्चों की शादी भी बड़े अच्छे तरीके से संपन्न हुई है।

नशा न करने की शपथ ली

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए दूल्हों ने नशा न करने की भी शपथ ली। उन्होंने कहा कि एक खुशहाल परिवार के लिए नशे की बुरी लत से दूर रहना जरूरी है। आज हम शपथ लेते हैं कि इस प्रकार की बुराइयों से दूर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top