शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई के अनुसार आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ब्यक्ति गणेश मंदिर के पास महुअर नदी के किनारे दो नीले रंग की प्लास्टिक की केनों मे शराब भरे हुये किसी बाहन के इंतजार मे खडा है। मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो एक व्यक्ति दो नीले रंग की कैनों को रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुभाष जाटव पुत्र रमेश जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम फतेहपुर हाल आईटीबीपी गेट नम्बर 04 के पास करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 15 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 476/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, आर हरेन्द्र गुर्जर, राधेश्याम जादौन, सुरेन्द्र रावत, मत्स्येन्द्र गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।