*बिजरौनी गांव में जमीनी विवाद में घायल पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय *पाल बघेल समाज के लोगों ने प्रशासन से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजरौनी में अपने स्वामित्व की कृषि भूमि पर टपरिया डालने को लेकर गांव के दबंगों द्वारा पाल परिवार के साथ की गई मारपीट के मामले में आज पाल समाज के लोगों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जमीन के सीमांकन की मांग की। समाजजनों ने प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगी।
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पाल बघेल समाज के साथ पहुंचे पीडि़त धनपाल पाल पुत्र ओमकार पाल ने बताया कि ग्राम बिजरौनी तहसील बदरवास में हमारी सर्वे नम्बर 2503/2/1 रकवा 0.1690 हैक्टेयर भूमि है जिस पर गांव के दबंगों ने बल पूर्वक कब्जा कर लिया था जिसके सीमांकन हेतु तहसील बदरवास में कई बार पीडि़त के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन पटवारी आरआई के द्वारा किसी भी तरह से सीमांकन नहीं किया गया है। पीडि़त ने बताया कि जब हम सभी 12 जून को खेत पर टपरिया बनाने गए तो वहां पर ब्रजगोपाल यादव एवं दीपू यादव अपने 04-05 साथियों के साथ आये और हमारे परिवार को माँ बहिन गंदी गंदी गालिया देने लगे और बनी हुई टपरिया को मिटा दिया गया। पीडि़त परिवार ने टपरिया मिटाने एवं गाली गलौंज करने से मना किया तो बृजगोपाल यादव एवं दीपू यादव के द्वारा लाठी लुहांगी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया तो सभी पीडि़त परिवार मरनासन्न हो गए है सभी मौके पर बेहोश हो गए तो महिलाएं डर के कारण उनको मौके से उठाने गई तो महिलाओं पर हमला बोल दिया। सभी पीडित परिवार शिवपुरी हॉस्पीटल में भर्ती है एक पीडि़त को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है जिसका हालत बहुत ही गंभीर है। इस मामले को लेकर पीडि़त परिवार के साथ पाल बघेल समाज ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने एवं पीडि़तों की जमीन का लंबित सीमांकन तत्काल करवाए जाने की मांग की। समाज की मांग पर कलेक्टर ने सीमांकन का आश्वावसन दिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामले में धारा बढ़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे पीडि़त धनपाल पाल, संतोष पाल, लीलाबाई पाल, गुड्डीबाई पाल के अलावा होलकर सेना के जिलाध्यक्ष पंकज पाल, पाल महासभा के युवा जिलाध्यक्ष महेन्द्र बघेल, भाजपा नेता होतम सिंह बघेल, भगवत सिंह बघेल, गुना से समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण पाल, रवि पाल गुना, विशाल पाल, अमुख पाल, दिनेश राजनेता, रामलखन पाल, नेपाल सिंह बघेल, दीपक पाल, मोनू पाल, सुनील पाल, मोहनसिंह पाल, लक्ष्मण सिंह पाल, बलराम पाल, लालाराम पाल, टीकाराम पाल, घनश्याम पाल सहित बडी संख्यां में समाजबंधु मौजूद थे।