छिरारी गांव में 13वीं का खाना खाने से 200 लोग हुए बीमार

MP DARPAN
0

जिले एवं विकासखंड से पहुंचे स्वास्थ्य दलों ने पहुंचकर प्रारंभ किया उपचार


शिवपुरी।
करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में एक गुर्जर परिवार में आयोजित 13वीं का भोजन करने के बीमार हुए लगभग 200 से अधिक लोगों के उपचार हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर से दो स्वास्थ्य दल गांव पहुंच चुके है। रोगियों का गांव में उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में 18 जून 2025 को जसरथ गुर्जर के पिता स्व. कमल गुर्जर के त्रियोदशी कार्यक्रम में भोजन का आयोजन था। जिसमें ग्राम के लोंगो को आमंत्रित किया गया था। सभी लोगों ने दोपहर में 13वीं का भोजन खाया और देर शाम फूड पॉइजनिंग से ग्रसित हो गए। महिला, बच्चों और बुर्जुगों को उल्टी दस्त होना प्रारंभ हो गए। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना प्राप्त हुई तत्काल जिला मुख्यालय से डॉ. एसके पिप्पल के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल भेजा गया। वहीं विकासखंड स्तर से डॉ.रोहित भदकारिया एवं डॉ.नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल ने ग्राम छिरारी में घर-घर जाकर बीमार लोंगो का उपचार करना प्रारंभ कर दिया। गांव में फूड सेफटी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है जो खाने में उपयोग की गई सामग्री की जांच पड़ताल कर फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इसके अलावा एक एम्बुलेंस भी जिला स्तर से भेजी जा रही है जो तीन दिनों तक ग्राम छिरारी में रूकेंगी और गंभीर हो रहे मरीजों को आवश्यकतानुसार अस्पातल में भर्ती कराने का काम करेगी। ग्राम छिरारी में स्वास्थ्य विभाग के दल के अलावा एसडीएम अजय शर्मा, नायव तहसीलदार ओमप्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सत्यपाल शेखरन, आयुष चिकित्सक डॉ. कीर्ति, एएनएम ज्योति जाटव, सीएचओ  पिंकी, सुपर वाईजर प्रतिभा सगर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायका ने भी मौके पर पहुंच कर रोगियों के उपचार में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। 

स्वास्थ्य कैंप के अलावा घर-घर हुआ रोगियों का उपचार

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित भदकारिया द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम छिरारी में रोगियों को ना केवल कैंप आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई, बल्कि गांव में घर-घर जाकर भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय की गई है।

घर सर्वे में मिले मरीज कुल 112 जिसमें उल्टी दस्त से ग्रसित मिले 100

महिला मरीज 54, पुरूष मरीज 58, बच्चे 02, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 06, वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरूष 25  

कैंप में छिरारी व सिद्धपुरा गांव से आए रोगी

कुल रोगी 137 सभी उल्टी दस्त से ग्रसित, महिला मरीज 53, पुरूष मरीज 84, बच्चे 05, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 05, 60 बर्ष से अधिक उम्र वाले पुरूष 07


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top