वीर सावरकर पार्क में स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, नन्हे स्केटर्स ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभा

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
खेलों को प्रोत्साहन देने और बच्चों में आत्मविश्वास एवं फिटनेस की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवपुरी के वीर सावरकर पार्क में रविवार को एक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शिवपुरी स्केट अकादमी के प्रशिक्षक सुखवीर सर के मार्गदर्शन में लगभग सौ से अधिक स्केटर्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उस्ताद छोटे खान रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन और समन्वयन शोएब खान द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि उस्ताद छोटे खान ने कहा, खेल शरीर ही नहीं, मन को भी सशक्त बनाते हैं। स्केटिंग जैसे खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास और संतुलन की भावना विकसित होती है। मैं इस प्रयास की सराहना करता हूँ। शोएब खान ने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा और शिवपुरी को एक स्केटिंग हब के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।

प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह से ही जोश के साथ हुई। पार्क में बच्चों के उत्साह और रोलिंग स्केट्स की आवाज़ों ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। विभिन्न उम्र वर्गों में हुई रेस और स्किल-आधारित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दर्शकों में बैठे अभिभावक और नागरिकों ने स्केटर्स का उत्साहवर्धन किया और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। स्केटिंग जैसे आधुनिक खेल को देखकर सभी को आश्चर्य भी हुआ और गर्व भी कि शिवपुरी के बच्चे इस क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। विजेताओं में अंडर-7 गल्र्स में स्वास्ति तिवारी, श्रेया जैन, अदीमा खान, अंडर-7 बॉयज़ में मेवंश गुप्ता, लव्यांश राठौर, अर्जुन गोयल, अंडर-9 गल्र्स में अवनि गौतम, जिज्ञांशी जैन, गर्गी श्रीवास्तव, अंडर-9 बॉयज़ में गर्व दुबे, शिवा योगी, हर्षित खडिय़ा, 9-11 वर्ष गल्र्स में भाव्या तिवारी, आर्ना गर्ग, राशि बाथम, 9-11 वर्ष बॉयज़ में दिवित गोयल, हर्ष पाराशर, प्रखर पडेरिया, अंडर-14 गल्र्स में नेहल जैन, वैष्णवी योगी, लोनिका जैन, 7-9 इनलाइन स्केट बॉयज़ में आदब जाट, सागर सिंह लोधी, लक्ष्य शर्मा, 9-11 इनलाइन स्केट बॉयज में प्रत्याक्ष जैन, राघव उपाध्याय, प्रतम सोनी, ओपन इनलाइन स्केट गल्र्स में वंशिका गर्ग, अंडर-17 इनलाइन स्केट बॉयज़ में कृष्णा शर्मा, रियान्शु रजक, अंडर-17 क्वाड स्केटिंग बॉयज़ में रूद्र जाट, लक्ष्य मित्तल, अंडर-14 (जनरल) में  हरजीत सिंह धाकड़, देव झा, आर्यमन शर्मा आदि शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सभी आयु वर्ग के बच्चों में अनुशासन, संतुलन, स्पीड और स्पोर्ट्समैनशिप देखने को मिली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top