शिवपुरी। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिले में दस्तक अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इस अभियान के दौरान जिले में जन्म से 5 बर्ष तक के 2 लाख 16 हजार बच्चों की कुपोषण, विटामिन ए की कमि, रक्त अल्पता, डायरिया, निमोनिया की स्क्रीनिंग की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म से 5 बर्ष तक के बच्चों के परीक्षण हेतु दस्त अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह अभियान 22 जुलाई से लेकर 16 सितम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता बच्चों में कुपोषण, विटामिन ए की कमि, रक्त अल्पता, डायरिया, निमोनिया की स्क्रीनिंग करेंगे। आज 22 जुलाई 2025 को अभियान का शुभारंभ आज जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से कराया गया। जिसमें पोहरी विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुभारंभ कार्यक्रम नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ। कोलारस विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सेसई में दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ जिसमें समाजसेवी ओपी भार्गव मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विकासखंड खनियाधांना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पार्षद सत्यपाल भदरेलिया, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक जैन एवं मडंल अध्यक्ष विवेक यादव ने अभियान का शुभारंभ किया। करैरा विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सक्सैना एवं पवन निगोती द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों को फल वितरण किया गया। पिछोर विकासखंड में आंगनवाडी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद पूनम सोनी, मनपुरा में सरपंच जगदीश कलावत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बदरवास एवं नरबर में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर शुभारंभ किया। शहरी क्षेत्र शिवपुरी में आंगनवाडी केन्द्र मदकपुरा का दस्तक अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्थानीय पार्षद राजा यादव, सीडीपीओ नीरज सिंह गुर्जर, सुनील जैन, कमल बाथम, रेखा रजक, अनीता पाल उपस्थित रही।