शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव के नेतृत्व में खाद विभाग की टीम द्वारा जिले में विभिन्न स्थलों पर आकस्मिक जांच की गई।
टीम द्वारा मेसर्स गीता फिलिंग स्टेशन एवं मेसर्स साधना फिलिंग स्टेशन, शिवपुरी पर आवश्यक सुविधाओं की स्थिति, स्टॉक, घनत्व एवं माप संबंधी जाँच की गई। विभाग द्वारा सभी पेट्रोल पंपों की नियमित आकस्मिक जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त बालाजी स्वीट्स होटल प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर एक सिलेंडर जब्त किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बदरवास नगरपालिका की शासकीय उचित मूल्य दुकान (वार्ड क्रमांक 1 एवं 5) के विक्रेताओं द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं करने पर संबंधित दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वार्ड क्रमांक 2 में संलग्न कर दिया गया है।संबंधित संचालकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिले में उन सभी दुकानों पर कार्यवाही की जाएगी जहां स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद राशन का वितरण नहीं किया गया है।