शिवपुरी। खनियाधाना थाना पुलिस ने वारदात करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउंड जब्त किया है।
खनियाधाना टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के अनुसार, आज दोपहर पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर खजरा रोड पहाडिया के पास ग्राम क्यारा पहुचे, जहां एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इंदर प्रजापति पुत्र काशीराम प्रजापति उम्र 44 साल निवासी ग्राम क्यारा थाना खनियाधना बताया, उक्त व्यक्ति की तलासी ली तो कमर में बायीं तरफ एक लोहे का देशी कट्टा खुर्शे मिला, कट्टे को कब्जे मे लिया आरोपी की जैब चैक की तो चड्डा की दाहिने तरफ की जेब मे एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड मिला। उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया मौके पर आरोपी से मुताविक जप्ती पत्रक के जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया गया वाद आरोपी इन्दर प्रजापति को मौके पर गिरफ्तार किया गया । वाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 324/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय खनियाधाना मे पेश किए जाने पर आरोपी का जेल वारंट बनने से आरोपी को उप जेल पिछोर मे दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि जगदीश बंजारा, सउनि गुलशन सोनकर, प्रआर.776 नीतू सिहं , आर.1073 अनूप कुमार ,आर.675 अरूण शर्मा , आर.671 रवि बाथम की अहम भूमिका रही।