सेवा भावना के प्रतीक बने शिवपुरी वासी: डॉ. राघवेंद्र शर्मा

MP DARPAN
0

राज्यसभा सांसद एल. मुरूगन की दी गई एम्बुलेंस रेड क्रॉस को सौंपी गई



शिवपुरी।
नक्षत्र गार्डन में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदाताओं और रक्तदान शिविर आयोजकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एल. मुरूगन द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस की चाबी भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को सौंपी। मंच पर कलेक्टर रवींद्र चौधरी, एसपी डॉ. अमन सिंह राठौड़, डॉ. संजय ऋषिश्वर, अरविंद दीवान, डॉ. भगवत बंसल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश की पूजा से हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदाता ईश्वर के दूत होते हैं, जिनकी सेवा भावना मानवता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के लोगों में सेवा का भाव अत्यंत उच्च कोटि का है। रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन आलोक इंदौरिया ने स्वागत भाषण में रक्तदाताओं को जीवनदाता बताते हुए संस्था की उपलब्धियां साझा कीं और और अधिक सुविधाओं की मांग की। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि शिवपुरी में रक्त की कमी से किसी की मृत्यु नहीं हुई, यह जनता की जागरूकता का प्रमाण है। एसपी डॉ. अमन सिंह राठौड़ ने रेड क्रॉस के जनकल्याण कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन समीर गांधी ने किया।कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों, आगंतुकों, रक्तदाताओं, मीडियाकर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर, राजेश गुप्ता राम, नमन विरमानी, पंकज भंडावत, गगन अरोरा, हितेश हरियाणी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top