13 अगस्त को शिवपुरी में नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी कैंप

MP DARPAN
0

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त आयोजन, नि:शुल्क परीक्षण व सर्जरी की सुविधा


शिवपुरी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी कैंप का आयोजन 13 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से नक्षत्र गार्डन, वायपास रोड, शिवपुरी में होगा। इस कैंप में बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर, रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर, अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल, लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों का उपचार करेंगे।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम. इन्दौरिया एवं सचिव समीर गांधी ने बताया कि रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की मंशा के अनुसार जिले के रोगियों को नि:शुल्क उपचार व सर्जरी सुविधा देने के उद्देश्य से यह विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आलोक एम. इन्दौरिया ने कहा कि यह कैंप केवल दवा लिखकर देने तक सीमित नहीं है, बल्कि सर्जरी की आवश्यकता होने पर सीधे ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।

कैंप की प्रमुख विशेषताएं

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिया डिसिलवा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दीपांशु सिंघल, अन्य विशेषज्ञों में डॉ. निशांत गिरासे सहित कई चिकित्सक शामिल एवं नि:शुल्क मशीन परीक्षण- ईको, ओएई, ऑडियोमेट्री, रेटिनोस्कोप, इनडायरेक्ट आदि। आवश्यकता होने पर शासन की योजनाओं के माध्यम से नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा भी रहेगी।

इन रोगों का होगा नि:शुल्क उपचार

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग, 5 वर्ष तक के जन्मजात गूंगे-बहरे बच्चे, कान से मवाद आना, आंख का मोतियाबिंद, आंख का भेंगापन, कटे तालू व होंठ, जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर एवं आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हृदय रोग, आंख के पर्दे की समस्या व अन्य नेत्र रोग, सभी प्रकार के कैंसर, कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण, पुरानी रॉड/प्लेट निकालने का ऑपरेशन, घुटने के लिगामेंट की सर्जरी, गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन, प्रोस्टेट ऑपरेशन, पेशाब/मल द्वार के गलत रास्ते का सुधार, हर्निया, अपेंडिक्स, अंडकोष में सूजन, पित्त की नली में ब्लॉकेज, जलने से त्वचा का चिपकना/सिकुडऩा, मिर्गी व लकवा का उपचार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top