शिवपुरी। कठिन हालात में इंसानियत और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए जय हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने शिवपुरी के संजय कॉलोनी निवासी राजा विश्वकर्मा के परिवार की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है। संगठन ने कहा है कि बेटी की शादी परिवार की तरह ही बड़े धूमधाम से कराई जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका ने राजा विश्वकर्मा का मकान अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया था, जिससे पहले से आर्थिक तंगी झेल रहा परिवार बेघर हो गया। इसी बीच, परिवार की बड़ी बेटी की शादी 28 नवंबर को तय हुई है। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर भक्त मंडल ने आपात बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि शादी का संपूर्ण खर्च, आवश्यक गृह-उपयोगी सामान और शादी से जुड़ी सभी तैयारियां संगठन करेगा। इसमें रंगीन टीवी, फ्रिज, अलमारी, बेड, रसोई के संपूर्ण बर्तन, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, गैस सिलेंडर समेत वे सभी वस्तुएं शामिल होंगी, जो एक पिता अपनी बेटी को विदाई में देता है। संगठन की सदस्य शोभा शर्मा और सुषमा ओझा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें बेटी की शादी करने का अवसर मिल रहा है। शादी से आठ दिन पहले से ही पूरा खर्च भक्त मंडल उठाएगा और इसे अपनी बहन-बेटी की तरह बड़े उत्सव के रूप में मनाएगा। बैठक में वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र पिपलोदा, महेश श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, रिंकू पुजारी, लोकेंद्र वशिष्ठ, शैलेंद्र टेडिया, धर्मेंद्र भारद्वाज, राजीव पुरोहित सहित कई सदस्य मौजूद रहे।