शिवपुरी। रन्नौद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पाण्डेपुर की महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोपित रघुवीर चंदेल को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। मामला 7 अगस्त 2025 का है, जब सूचनाकर्ता रामसिंह केवट ने सीएचसी कोलारस में अपनी पत्नी विमला केवट उम्र 40 वर्ष की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत की सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 33/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच शुरू की।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान के अनुसार, जांच के दौरान मृतका के पति, पुत्री रवीना व पूनम तथा पुत्र अभिनंदन के बयानों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। परिवार ने आरोप लगाया कि ग्राम पाण्डेपुर के ही रघुवीर चंदेल, राजू चंदेल, सोनू चंदेल और मनोज चंदेल ने मृतका व उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, तथा विमला को आत्महत्या के लिए उकसाया। मानसिक प्रताडऩा से व्यथित होकर विमला ने खेत में डालने वाली जहरीली दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में थाना रन्नौद ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 108, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 134/25 पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने उसी दिन मुख्य आरोपी रघुवीर चंदेल उम्र 55 वर्ष को दबोच लिया और 8 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर प्रदीप गुर्जर, आर. गोरेसिंह जादौन, गौरीश ओझा एवं महेश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।