शिवपुरी। नगर पालिका में चिकित्सा अवकाश पर गए मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ की अनुपस्थिति में अब सीएमओ महेशचंद्र जाटव ने नगर की कमान संभाल ली है। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी है। महेशचंद्र जाटव के सामने अब शिवपुरी जैसे संवेदनशील और तेजी से विकसित हो रहे नगर की प्रशासनिक ज़रूरतों को पूरा करने की चुनौती है। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि यह बदलाव नगर के विकास में गति लाएगा और लंबित कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
नव नियुक्त प्रभारी सीएमओ महेशचंद्र जाटव वर्तमान में नगर परिषद भितरवार में प्रभारी सीएमओ के रूप में कार्यरत हैं और संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर से संबद्ध भी हैं। अब उन्हें शिवपुरी नगर पालिका के संचालन की अस्थायी बागडोर दी गई है। यह नियुक्ति 3 अगस्त से 20 अगस्त तक के लिए चिकित्सा अवकाश पर गए सीएमओ इशांक धाकड़ की अनुपस्थिति के दौरान प्रभावी रहेगी। विभागीय आदेश संभागीय संयुक्त संचालक सविता प्रधान गौड़ द्वारा जारी किया गया है।