कोलारस पुलिस ने किया अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा, चोरी की 6 बाइकें जब्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

दर्जनों पार्ट्स एवं चेसिस भी बरामद 

शिवपुरी। कोलारस थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, कई वाहन पार्ट्स, इंजन चेसिस और नंबर प्लेटें समेत करीब तीन लाख रुपये का माल बरामद किया है। साथ ही गैंग के मुख्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दौराने गश्त पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति लाल-काले रंग की डीलक्स बाइक बेचने की फिराक में फोरलेन के पास भड़ोता रोड पर खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो आरोपी घबरा गया। कड़ी पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होना स्वीकार किया और गलत नंबर प्लेट व रंग बदलने की बात भी कबूल कर ली। जांच में बाइक का इंजन चेसिस नंबर बृजमोहन ओझा के नाम रजिस्टर्ड पाया गया, जो थाना कोलारस के चोरी के मामले अपराध क्र. 421/25 में दर्ज थी। आरोपी राजेंद्र कुमार ओझा उम्र 37 वर्ष निवासी बारां, राजस्थान, हाल बदरवास, की गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई। यहाँ से स्प्लेंडर, डीलक्स, पल्सर, बॉक्सर, होंडा साइन सहित कई मोटरसाइकिलें, 5 टंकियां, 4 साइलेंसर, 4 सीट कवर और 6 वाहन चेसिस बरामद किए गए। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि कलस्तुत लकड़ा, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर नरेश यादव, प्रआर सुधीर सिंह, आर. रणवीर सिंह, आर. शिववीर सेगर, आर. राम सिंह और आर. दीपक जाट की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top