एसआईआर अभियान में लापरवाही पर कलेक्टर ने 10 बीएलओ पर की कार्रवाई, 5 की वेतनवृद्धि रोकी, 5 को कारण बताओ नोटिस

MP DARPAN
0

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने पर जोरदार सख्ती दिखाते हुए एक साथ 10 बीएलओ पर कार्रवाई की है। इनमें से 5 बीएलओ की वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई, जबकि 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

5 बीएलओ की वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत डिजिटाइजेशन कार्य में नगण्य प्रगति और गंभीर लापरवाही पर विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के पांच बीएलओ की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की है। जिन बीएलओ पर कार्रवाई की गई है, उनमें भाग क्रमांक 261 के दयाराम जाटव, भाग 93 के पंकज भार्गव, भाग 83 के इंद्रजीत सिंह पाल, भाग 269 के कैलाश नारायण और भाग 242 के कैलाश लोधी शामिल हैं। इन सभी बीएलओ द्वारा 4 से 20 नवंबर 2025 के बीच डिजिटाइजेशन किए जाने वाले फार्मों की तुलना में मात्र 6 से 10 प्रतिशत तक ही कार्य किया गया, जो निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में गंभीर उदासीनता माना गया। नियम 10, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, अधिनियम एवं अपील) 1966 के अंतर्गत पांचों बीएलओ की वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी गई हैं।

एसआईआर कार्य में लापरवाही पर 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के तहत महत्वपूर्ण डिजिटाइजेशन कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाले पांच बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन बीएलओ पर कार्रवाई हुई है, उनमें वि.स. क्षेत्र करैरा के पार्ट-128 के बीएलओ जगदीश प्रसाद राहुल, पोहरी के पार्ट-26 के पवन कुमार श्रीवास्तव, शिवपुरी के पार्ट-290 के राकेश अहिरवार, पिछोर के पार्ट-131 के महेन्द्र सिंह दांगी और कोलारस के पार्ट-01 के राकेश भार्गव शामिल हैं। इन सभी बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रगति शून्य रहने तथा अन्य निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में रुचि न लेने को गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने स्पष्टीकरण तलब किया है। कलेक्टर ने साफ कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता वाला दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top