14 प्रकरण दर्ज, 8 आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी। जिला आबकारी विभाग शिवपुरी ने 21 नवंबर को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी और संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के उपायुक्त आबकारी संदीप शर्मा के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में वृत्त पिछोर प्रभारी लोकेश बेवारिया की टीम ने बरवतपुरा, बामौरकला कंजर डेरे सहित आसपास के अंचलों में संयुक्त दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 50 लीटर हाथ भट्टी शराब, मदिरा निर्माण के उपकरण ज़ब्त किए तथा 8000 किलोग्राम गुड़-लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया। अवैध शराब निर्माण और बिक्री में शामिल आरोपियों पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में वृत्त प्रभारी लोकेश बेवारिया, आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, गौरव कोल, आरक्षक गिरराज, सतीश, रितिक, डालसिंह, सैनिक रवि, अनिल और सुमन का सराहनीय योगदान रहा।



