प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में तेजी लाने जिपं सीईओ विजय राज मैदान में उतरे

MP DARPAN
0

एक-एक गांव पहुंचकर की सख्त मॉनिटरिंग, बंद पड़े काम तुरंत शुरू कराने के निर्देश

शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में गति लाने और हर पात्र परिवार को समय पर आवास उपलब्ध कराने की दिशा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज अब स्वयं मैदान संभाल चुके हैं। बुधवार को उन्होंने कोलारस एवं शिवपुरी जनपद के कई ग्रामों का दौरा कर उस सक्रियता का परिचय दिया, जिसकी क्षेत्र में लंबे समय से अपेक्षा थी। निरीक्षण के दौरान उनके मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रम्हेंद्र गुप्ता, एपीओ अमित श्रीवास्तव, बीसी आवास दीपक पाराशर, उपयंत्री मुकेश धाकड़, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।

सीईओ विजय राज सुबह से ही मौके पर पहुंच गए और धर्मपुरा, बैरसिया, बूढ़ीबरोद, गढ़ीबरोद और मोहनगढ़ में आवास निर्माण की प्रगति का बारीकी से निरीक्षण किया। ग्राम धर्मपुरा में उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और निर्माण में किसी भी तरह की देरी पर स्पष्ट कहा कि काम समय पर पूरा होना चाहिए, राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान विमला आदिवासी के आवास की छत ढलाई प्रगतिरत मिली, जिसे उन्होंने सराहा। बैरसिया में हितग्राही संजय आदिवासी के आवास का निरीक्षण करते हुए सीईओ श्री राज ने संबंधित अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में काम पूरा न होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। मोहनगढ़ के अर्जुनगंवा में बंद पड़े आवास कार्यों पर सीईओ विजय राज ने कड़ा रुख दिखाते हुए मौके पर ही तुरंत काम शुरू करो के निर्देश जारी किए। गांव में कच्चे रास्ते पर खरंजा मिलने पर उन्होंने पंचायत और उपयंत्री को सीसी रोड का प्रस्ताव तत्काल तैयार करने को कहा कि जो ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। बूढ़ीबरोद और गढ़ीबरोद के निरीक्षण में सीईओ ने स्पष्ट कहा कि जनमन आवास जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सचिवों, रोजगार सहायकों और उपयंत्रियों को प्रतिदिन निर्माण प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए। साथ ही कारीगरों की संख्या बढ़ाने और सेंट्रिंग कार्य तेज करने पर जोर दिया।

आंगनवाड़ी केंद्र की लापरवाही पर कार्रवाई

ग्राम गढ़ीबरोद में सीईओ विजय राज ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां बच्चों की अनुपस्थिति और केंद्र के सुचारू संचालन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीईओ विजय राज के नेतृत्व में किए जा रहे इस तेज और सख्त निरीक्षण अभियान से जनमन आवास योजना में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जग चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top