शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत आज इंदार पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम कुटवारा में अपराध की नियत से घूम रहे एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया है।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया के अनुसार, आज एसपी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर मिले आरोपी श्रीराम लोधी पुत्र मोतीलाल लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुटवारा, के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस न मिलने पर आरोपी को धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी किसी आपराधिक वारदात की फिराक में था। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर जितेन्द्र सिंह जाट, आर ब्रजेश भील, आर नेपाल सिंह, आर कमल सिंह एवं आर विनोद कुमार का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।


