बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, अब नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से

MP DARPAN
0

शिवपुरी। लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिले के बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में संशोधन किया है। सुबह की ठिठुरन और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आज 18 नवंबर 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने नए समय लागू करने के आदेश जारी किए।

नई व्यवस्था के अनुसार, शिवपुरी जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय तथा अन्य सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने समय में परिवर्तन करना होगा। नए निर्देशों के तहत नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की सभी कक्षाएं अब प्रात: 9 बजे के बाद प्रारंभ होंगी। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे के बाद लगेंगी। प्रशासन का मानना है कि छोटे बच्चों को सुबह की तेज ठंड में स्कूल भेजना स्वास्थ्य के लिए जोखिमभरा हो सकता है, इसलिए समय बढ़ाकर उन्हें राहत दी गई है। परिवर्तित समयादेश के बाद अभिभावकों ने भी इस फैसले को सराहा है और इसे बच्चों के हित में बताया है। ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों से इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top