चिन्नौदी से कदवाया तक 45 किलोमीटर की भव्य चुनरी यात्रा, मातृशक्ति और नन्हे कदमों ने बढ़ाया धार्मिक उत्साह

MP DARPAN
0

शिवपुरी। ग्राम चिन्नौदी से बीजासेन माता के दरबार तक 45 किलोमीटर की भव्य चुनरी यात्रा मंगलवार को अद्भुत उत्साह और श्रद्धा के माहौल में निकाली गई। खेड़ापति सरकार चिन्नौदी की अगुवाई में निकली यह यात्रा डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते–गाते श्रद्धालुओं के साथ कदवाया (ईसागढ़) की ओर बढ़ रही है।

यात्रा की खास बात यह रही कि गांव के हर घर का व्यक्ति इस आयोजन में शामिल हुआ। नन्हे–मुन्ने बच्चों से लेकर मातृशक्ति और युवाओं तक, सभी लोग समान उत्साह के साथ पैदल चल रहे हैं। मार्ग में भजन–कीर्तन और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महंत श्री आनंदपुरी महाराज ने बताया कि चिन्नौदी गांव धार्मिक आयोजनों में हमेशा अग्रणी रहा है। यहां के लोग श्रद्धा और समर्पण की भावना के लिए जाने जाते हैं। गांव में नियमित रूप से धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं और हर आयोजन में समरसता व एकजुटता साफ दिखाई देती है। ग्राम प्रतिनिधि रामनिवास बघेल ने बताया कि पिछले माह ही चिन्नौदी के लोग विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा कर लौटे हैं। यह गांव अपनी अनोखी परंपरा के लिए जाना जाता है कि यहां हर कार्यक्रम बिना भेदभाव और पूरी एकजुटता से संपन्न होता है। इस बार की चुनरी यात्रा का उद्देश्य गांव और क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति, सद्भाव और एकता की कामना करना है। यही कारण है कि सैकड़ों श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ बीजासेन माता के दरबार तक पैदल यात्रा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top