शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड एक बार फिर ऐक्शन मोड में नजर आया। जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए पुलिस को मिले नवीन बलवा उपकरणों का आज लाइव डेमो और गहन प्रशिक्षण कराया गया। कुल 45 पुलिस जवानों ने इस विशेष ड्रिल में हिस्सा लिया, जहां उन्हें दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए उपयोग होने वाले सभी आधुनिक हथियारों एवं सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान गैस गन से अश्रु गैस शैल दागे गए, डाई मार्कर और स्टेन ग्रेनेड का अभ्यास कराया गया, बलवा ड्रिल में उपयोग होने वाले हाईटेक प्रोटेक्टिव गियर को पहनना-उतारना सिखाया गया, हथियारों को खोलने-जोडऩे की प्रायोगिक ट्रेनिंग दी गई। पूरा परेड ग्राउंड एक मिनी ऑपरेशन जोन की तरह दिखा, जहां जवानों ने वास्तविक हालात में किए जाने वाले एक्शन की हूबहू नकल करते हुए ड्रिल पूरी की। पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने बताया कि नवीन बलवा उपकरणों से पुलिस की क्षमता कई गुना बढ़ेगी और आपात स्थितियों में भीड़ नियंत्रण और जवानों की सुरक्षा दोनों मजबूत होंगे।
पुलिस परेड ग्राउंड में गूंजे गैस गन के शैल, जवानों ने सीखी हाईटेक बलवा ड्रिल
9:41 pm
0
अन्य ऐप में शेयर करें


