शादी समारोहों में जाम रोकने के लिए पुलिस अलर्ट, मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को दीं सख्त हिदायतें

MP DARPAN
0

शिवपुरी। शहर में आगामी दिनों में शुरू होने वाले शादी समारोहों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शिवपुरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना यातायात परिसर में मैरिज गार्डन संचालकों, होटल संचालकों और डीजे संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई, सूबेदार प्रियंका घोष और उपनिरीक्षक मुरारीलाल ने किया। बैठक में शहरभर के मैरिज गार्डन, होटल और डीजे संचालक शामिल हुए।

मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों को दिए गए निर्देश

शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने इसके लिए पुलिस ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें सभी मैरिज गार्डन व होटल उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें, विवाह में आने वाले सभी वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े हों, गार्डन व होटल के सामने आम सड़क पर वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी, प्रत्येक गार्डन/होटल अपने गेट पर 4-4 निजी गार्ड तैनात करेगा, जो मेहमानों के वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग में भेजेंगे एवं बारात उठाने का स्थान मुख्य सड़क से पर्याप्त दूरी पर रखा जाए ताकि जाम की स्थिति न बने।

डीजे संचालकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

शहर में शोर नियंत्रण और यातायात सुचारू रखने के लिए डीजे संचालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए जिनमें डीजे का साइज छोटा रखा जाए, डीजे की आवाज निर्धारित मानकों के भीतर रहे, रात 10 बजे के बाद डीजे संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, किसी भी स्थिति में सड़क पर चलती बारात के बीच रोड पर डीजे नहीं चलाया जाएगा एवं सभी संचालकों को कोलाहल अधिनियम के नियमों का पालन सुनिश्चित करने की समझाइश दी गई। बैठक में उपस्थित मैरिज गार्डन व डीजे संचालकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सहमति दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top