3 साल से फरार एक स्थायी वारंटी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में फरार स्थायी वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में नरवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी मगरौनी थाना नरवर की टीम ने 3 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी धर्मेन्द्र कुशवाह को चुंगी नाका निजामपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा में पेश किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी निजामपुर, मगरौनी थाना नरवर के विरुद्ध वर्ष 2022 में अपराध क्रमांक 187/22 धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार एवं अन्य अपराधों में फरार स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को दबोचा। इस कार्रवाई में निरीक्षक विनय यादव, उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, आर.अनिल चतुर्वेदी, रविन्द्र भास्कर एवं राघवेन्द्र तोमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top