शिवपुरी। रेडिऐन्ट एवं न्यू रेडिऐन्ट आईटीआई शिवपुरी के इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने 220 केवी उपकेन्द्र (पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड), चंदनपुरा स्थित 18वीं बटालियन के समीप शक्ति विद्युत केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विद्युत वितरण प्रणाली को बेहद नजदीक से समझा।
उपकेन्द्र के सुपरवाइजर कनिष्ठ यंत्री धीरेन्द्र चौरसिया ने विद्यार्थियों को बताया कि घरों तक निर्बाध विद्युत पहुंचाने के लिए लोड का समान वितरण सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। विद्यार्थियों को ट्रांसफार्मर पर लोड सेट करने, करंट बैलेंसिंग, शटडाउन प्रक्रिया, फॉल्ट सुधारकर सप्लाई पुनः चालू करने तथा उपकेन्द्र में कार्य करते समय बरती जाने वाली सुरक्षा सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान छात्र पूरे उत्साह के साथ विद्युत वितरण की प्रत्येक प्रक्रिया को समझते दिखाई दिए। भ्रमण में रेडिऐन्ट के टी.ओ. कृष्णा पाल भी साथ रहे। संस्थान के संचालक शाहिद खान ने उपकेन्द्र के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान देने और रोजगार के बेहतर अवसरों की समझ बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।


