श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आगाज रविवार को, 2100 कलशों के साथ निकलेगी दिव्य यात्रा

MP DARPAN
0

नगर में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

शिवपुरी। धर्म और आस्था से सराबोर शिवपुरी आज एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ आज 23 नवंबर रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ होगा एवं 24 से 30 नवंबर तक पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री कथा व्यासपीठ से अमृतमय भागवत कथा का वाचन करेंगे। वर्षभर से इस आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

सुबह 8 बजे मां राज राजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा, जिसमें 2100 से अधिक महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर चलेंगी। यात्रा गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहा, खेड़ापति मंदिर, काली माता मंदिर, बीटीआई रोड से होते हुए कथा स्थल नर्सरी ग्राउंड, लुधावली पहुंचेगी। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। राजेश्वरी रोड पर पार्षद गौरव सिंघल द्वारा भव्य पुष्प वर्षा की जाएगी, वहीं नगर के कई स्थानों पर समाजों और धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए हैं। साधु-संतों की बग्गियाँ और आकर्षक झांकियां कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेंगी। कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) परिवार ने सभी धर्मप्रेमियों से सपरिवार कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। 

यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदली

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। माधवचौक, गुरुद्वारा, झांसी तिराहा, ग्वालियर नाका, गुना नाका, आईटीआई तिराहा, स्टेडियम टर्न, ककरवाया और कटमई तिराहा पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। गुरुद्वारा से अग्रसेन चौराहा तक मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं की पार्किंग व्यवस्था पोलो ग्राउंड में की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top