शिवपुरी। बागेश्वर बालाजी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के अवसर पर 23 नवंबर को शहर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात एवं मार्ग व्यवस्था लागू की है। सुबह 8 बजे से लेकर कलश यात्रा के समापन तक शहर के प्रमुख चौराहों माधवचौक, गुरुद्वारा, झांसी तिराहा, ग्वालियर नाका, गुना नाका, आईटीआई तिराहा, स्टेडियम टर्न (हवाई पट्टी), ककरवाया और कटमई तिराहा पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ककरवाया एवं कटमई तिराहों से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलो ग्राउंड में निर्धारित की है, जहां से पैदल या निर्धारित मार्गों से कलश यात्रा तक पहुंचा जा सकेगा। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से गुरुद्वारा चौराहे से अग्रसेन चौराहा मार्ग को पूर्ण रूप से बंद किया गया है। इस रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, जिससे कलश यात्रा का आयोजन सुचारू, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।


