गजकर्ण सेवा समिति इस बार भी रचेगी भक्तिरस की अद्भुत दुनिया, माधव चौक पर सजेगा अलौकिक गणेश पंडाल

MP DARPAN
0

सतयुग से द्वापर तक की कथाएं होंगी जीवंत झांकियों में


शिवपुरी।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गजकर्ण सेवा समिति एक बार फिर श्रद्धा और संस्कृति का रंगीन संगम प्रस्तुत करने जा रही है। हर वर्ष की भांति इस बार भी माधव चौक चौराहे पर भव्य गणेश पंडाल का निर्माण किया जाएगा, जो न सिर्फ श्रद्धालुओं का केंद्र होगा, बल्कि दर्शकों के लिए एक अध्यात्मिक यात्रा का माध्यम भी बनेगा।
इस पंडाल की खासियत होंगी यहाँ लगाई जाने वाली झांकियां, जो सतयुग, त्रेता और द्वापर युग की ऐतिहासिक घटनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगी। राम-रावण युद्ध, कृष्ण-लीला, हरिश्चंद्र की सत्यनिष्ठा और कई अन्य प्रसंगों को आधुनिक लाइटिंग और ध्वनि प्रभावों के साथ इतने सजीव रूप में दिखाया जाएगा कि हर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठेगा। झांकियों का यह सिलसिला गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक निरंतर चलेगा, जहाँ प्रतिदिन नई कथा, नया दृश्य और नई अनुभूति का अनुभव होगा। गजकर्ण सेवा समिति ने बताया कि इस बार झांकियों में आध्यात्मिकता और तकनीक का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के साथ आकर इस धार्मिक आयोजन का लाभ लें और भक्ति व संस्कारों की इस अद्वितीय प्रस्तुति को साक्षात् करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top