भोपाल। भोपाल के एक निजी स्कूल के शुभारंभ में शुक्रवार को राजनीति का एक अनोखा पाठ पढ़ाया गया- विषय था मतभेद छोड़ो, संस्कार जोड़ो। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सभागार में मंच के नीचे बैठे थे।
सिंधिया ने आते ही एक असामान्य लेकिन दिल छू लेने वाला सीन रचा। पहले झुककर प्रणाम, फिर हाथ थामा और मंच पर साथ ले आए। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक लाइन ट्रेंड करने लगी। विरासत सिर्फ ज़मीन-जायदाद नहीं, संस्कार और अनुभव भी होते हैं। सभागार में मौजूद दर्शक भी इस पल के गवाह बने। तालियां गूंजीं, कैमरे क्लिक हुए और राजनीति के पाठ्यक्रम में सकारात्मक राजनीति वाला चैप्टर अचानक जीवंत हो गया। उधर सिंधिया ने मौका निकालकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी मुलाकात की। यह उनकी दूसरी बड़ी बैठक थी, पिछली बार दिल्ली में सिंधिया के आवास पर दोनों घंटों की रणनीतिक चर्चा कर चुके हैं। साथ ही, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी मुलाकात कर, राजनीतिक कैलेंडर में एक और नेटवर्किंग एंट्री जोड़ दी।