गुना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज रविवार को गुना नगर देशभक्ति और अनुशासन के रंग में रंग उठा। विजयादशमी उत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य पथ संचलन में स्वयंसेवकों का जोश और अनुशासित कदम ताल नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
सुबह 9 बजे से ही बूढ़े बालाजी बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सकतपुर रोड और टेकारी रोड पर गणवेशधारी स्वयंसेवक देशभक्ति के गीत गाते हुए अनुशासनबद्ध पंक्तियों में आगे बढ़े। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। पथ संचलन विभिन्न बस्तियों से होते हुए बूढ़े बालाजी मंदिर तक पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने स्वयंसेवकों पर फूल वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद जोशी, नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र परिहार, डॉ. मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे। पथ संचलन ने न केवल गुना नगर की सड़कों को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया बल्कि अनुशासन और सेवा भावना की जीवंत झलक प्रस्तुत की। आयोजन में शामिल हर स्वयंसेवक ने अपने समर्पण और अनुशासन से यह संदेश दिया कि राष्ट्र ही सर्वोपरि है।