शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाईयां: 37 प्रकरण दर्ज, 28 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

MP DARPAN
0

शिवपुरी। दशहरा और गांधी जयंती पर घोषित शुष्क दिवस के मौके पर अवैध मदिरा विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में सभी वृत्त प्रभारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कुल 37 प्रकरण दर्ज कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 450 पाव देशी शराब और 112 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। अभियान में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक लोकेश बेवारिया तथा आरक्षक डोंगर सिंह, सतीश जयंत, डाल सिंह, मुकेश माहौर, गिरिराज आदिवासी, काशीराम और रितिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिवपुरी वृत में कार्रवाई 

आबकारी उपनिरीक्षक डॉ. तीर्थराज भारद्वाज की टीम ने 12 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में 212 पाव देशी मदिरा, 20 पाव मसाला मदिरा और 48 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई।

करैरा वृत में कार्रवाई 

आबकारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी ने 10 प्रकरणों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 पाव देशी शराब और 52 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की।

कोलारस व पोहरी वृत में कार्रवाई 

आबकारी उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता ने कोलारस में 5 प्रकरणों में 5 आरोपी तथा पोहरी में 6 प्रकरणों में 6 आरोपी गिरफ्तार किए। यहां से 120 पाव देशी शराब जब्त की गई।

पिछोर वृत में कार्रवाई 

उपनिरीक्षक विनीत शर्मा ने 4 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 28 पाव देशी मदिरा तथा 12 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top