शिवपुरी। अवैध शराब की तस्करी और उत्पादन पर नकेल कसते हुए थाना सतनवाड़ा पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई में तीन प्लास्टिक की कैनो में रखी 72 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की और आरोपी बल्लू मोगिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कांकर, थाना सतनवाड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी को अपराध क्रमांक 151/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर चौराघाट नरिया के किनारे ग्राम कांकर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक कैनो में 72 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 7,200 रुपये आंकी गई। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाड़ा, प्रधान आरक्षक सोनू रजक, सोनेराम कुशवाह, आरक्षक पवन कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, रामप्रकाश, प्रशांत गुर्जर, शिवराज धाकड़ की अहम भूमिका रही।