शिवपुरी। शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन सट्टा पर्चियां, एक डाँट और 430 रुपये नकद बरामद किए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार, शराब, मादक पदार्थ, जुआ और सट्टा पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने विशेष टीम गठित की। टीम को सूचना मिली कि पुराने रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची तो वहां मौजूद युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रत्नेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी गोकुलधाम कॉलोनी सर्किट हाउस रोड, शिवपुरी के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से सट्टा पर्चियां और नकदी मिली। पूछताछ में उसने सट्टा खिलवाने की बात स्वीकार की। आरोपी का जुर्म जमानती होने के कारण उसे मौके पर नोटिस देकर रिहा किया गया तथा सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, प्रधान आरक्षक 374 गजेंद्र परिहार और आरक्षक 182 दिनेश कुमार की विशेष भूमिका रही।