शिवपुरी। अमोला पुलिस ने एक सुनियोजित छापेमारी में 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब और एक्सयूव्ही कार क्रमांक यूपी 11 बीसी 8055 कीमत 8 लाख रुपये सहित कुल 8,11,000 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर आरोपी टिन्कू कुशवाह को गिरफ्तार किया। आरोपी को अवधिकारों के तहत माननीय न्यायालय करैरा में पेश कर जेल भेजा गया।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जिले में अवैध शराब, गांजा और स्मैक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला, उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता की टीम ने मुखविर से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की। सूचना पर आरोपी टिन्कू कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी करारखेड़ा चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी शराब की तस्करी में लिप्त था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 110 लीटर कच्ची शराब और एक्सयूव्ही कार बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 237/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद, हरदयाल जोशी, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, आरएल मदुरिया, बलवीर बघेल, हिम्मत सिंह, चालक मोहित शर्मा, नीतेन्द्र सिंह, कुलदीप, सैनिक जितेन्द्र कलावत की अहम भूमिका रही।