कार्यक्रम की सफलता पर मानव वेलफेयर सोसाइटी एवं मां अंबे एसोसिएशन ने जताया आभार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। गांधी पार्क मैदान में आयोजित 10 दिवसीय नवदुर्गा एवं गरबा-डांडिया महोत्सव और रावण दहन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न कराने में सहयोग देने वालों के प्रति मानव वेलफेयर सोसाइटी एवं मां अंबे एसोसिएशन ने हृदय से आभार व्यक्त किया है। सोसाइटी ने सामान्य प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के साथ-साथ शहर के सभी न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पत्रकारों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कार्यक्रम की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर भव्य आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

संस्था ने विशेष रूप से उन सभी श्रद्धालुओं और सामाजिक बंधुओं का भी आभार जताया, जिन्होंने माता आगमन, माता विसर्जन और राम शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जल, फल, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से स्वागत कर उत्सव को यादगार बना दिया। आभार व्यक्त करने वालों में राजेश ठाकुर, संतोष शिवहरे, मुकेश जैन, राजीव भाटिया, सुधीर राजोरिया, विवेक शिवहरे, किशोर जेमिनी, सतीश शर्मा, रामबाबू शर्मा, दयाशंकर गोयल, आशीष मित्तल, राजेंद्र राठौर, रामेश्वर राठौर, गजेंद्र शिवहरे, प्रवीण पांडे, रवि तिवारी, हुकुमचंद शिवहरे, संतोष वर्मा आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top