शिवपुरी। आज संपूर्ण भारतवर्ष में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर आईटीआई के अब्बल विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में शासकीय आईटीआई शिवपुरी में भी उत्साहपूर्वक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, संपूर्ण आईटीआई स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
छात्रों और स्टाफ ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी उद्बोधन लाइव देखा और सुना, जिससे सभी में नए जोश और आत्मविश्वास का संचार हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह रावत ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि आज के युवा ही आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव हैं। आईटीआई जैसे संस्थान छात्रों को हुनर और आत्मविश्वास प्रदान कर देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने कौशल के बल पर न केवल स्वावलंबी बनेंगे बल्कि समाज और देश के विकास में भागीदार बनेंगे।