रात 8 से सुबह 4 तक होगी गश्त
नरवर (गणेश चीता)। नगरीय क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाया बिलों की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने विशेष सक्रियता दिखाते हुए विशेष निगरानी टीम गठित की है। यह टीम बड़े बकायादारों के कटे हुए कनेक्शनों की जांच करेगी और अवैध रूप से डोरी डालकर बिजली उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
विद्युत मंडल नरवर के जूनियर इंजीनियर आर.के. जैन ने बताया कि टीम प्रतिदिन रात 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक क्षेत्र में गश्त करेगी। निगरानी कार्य के लिए सुरक्षा गार्ड हुकुम सिंह कुशवाह, लाइन हेल्पर कुंदन कुशवाह, धीरेंद्र रजक, राकेश कुशवाह और रामनिवास बघेल को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जूनियर इंजीनियर आर.के. जैन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया बिजली बिल जल्द जमा करें, अन्यथा विद्युत अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की यह पहल बिजली चोरी पर रोक लगाने और राजस्व हानि से बचने के लिए अहम मानी जा रही है।