प्रशासन की अनदेखी हादसों को न्योता दे रही है: जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाहा
शिवपुरी। जिले के सरकारी विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए आज एनएसयूआई ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाहा एवं नगर अध्यक्ष समीर खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यह मांग की कि विद्यालयों की जर्जर इमारतों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
जिलाध्यक्ष कुशवाहा ने बताया कि माधव चौक, सदर बाजार, नीलगर चौराहा, लुधावली, सईसपुरा, मदकपुरा, डांडा शंकरपुर और पीएसक्यू लाइन सहित दर्जनभर प्राथमिक विद्यालय खस्ताहाल स्थिति में हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन के साथ विद्यालयों की स्थिति के प्रमाण स्वरूप दस्तावेज व फोटो भी संलग्न किए गए। एनएसयूआई की टीम ने बीते सप्ताह जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और उन रिपोर्ट्स के आधार पर यह ज्ञापन तैयार किया। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक उपाध्यक्ष निरंजन सोनी, दानिश खान, सौरभ सोनी, मजबूत जाटव, रेहान कुरैशी, रौनक सरदार, सोहिल खान, आमिर खान, कुनाल प्रजापति, अरमान खान, निशांत गौतम, अर्शील खान, रवि सेन, राहुल कुशवाहा, हरिओम यादव, उवेद हुसैन, फरदीन खान, अमित मौर्य, प्रशन झा सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एनएसयूआई ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वह जन आंदोलन का रूप ले सकती है।