शिवपुरी। नगरपालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी इशांक धाकड़ के चिकित्सा अवकाश पर जाने के चलते नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु तत्काल प्रभाव से सीएमओ महेशचंद्र जाटव को नपा शिवपुरी में प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संभागीय संयुक्त संचालक सविता प्रधान गौड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महेश चंद्र जाटव, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद भितरवार (वर्तमान में संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर में संबद्ध) को शिवपुरी नगरपालिका का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है। यह व्यवस्था श्री धाकड़ के पुनः कार्यभार ग्रहण करने अथवा अन्य आदेश तक प्रभावी रहेगी प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, श्री धाकड़ ने दिनांक 3 से 20 अगस्त 2025 तक चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे स्वीकृत किया गया है।