शिवपुरी। देशभक्ति का जज़्बा, फौलादी हौसले और आंखों में सेना की वर्दी का सपना लिए जब छतरपुर और भिंड के युवा भर्ती मैदान में उतरे, तो शिवपुरी की सुबह कुछ खास बन गई। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का ख्वाब लिए कुल 628 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। इनमें 295 युवा ऐसे रहे जिन्होंने मैदान में अपने जुनून और जज्बे से पहली बाधा पार कर ली।
मंगलवार को आयोजित इस रैली में छतरपुर से 238 और भिंड से 390 युवा शामिल हुए। दौड़ में सफल अभ्यर्थी अब अगली कड़ी शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ जांच और मेडिकल परीक्षण की ओर बढ़ेंगे।भर्ती रैली का आयोजन जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। प्रशासन की ओर से यह भी संदेश दिया गया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित है। अभ्यर्थियों को चेताया गया कि वे किसी भी प्रकार की दलाली या फर्जीवाड़े से दूर रहें और केवल अपनी मेहनत पर भरोसा करें।