नपाध्यक्ष कुर्सी हिलाने 22 हस्ताक्षर, क्या अब अविश्वास की घड़ी नजदीक..!

MP DARPAN
0

पार्षदों ने अध्यक्ष को हटाने की मांग वाला आवेदन कलेक्टर को सौंपा



शिवपुरी।
नगर राजनीति में बड़ा भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को नपा के 14 पार्षद कलेक्टर के दरबार पहुंचे और अध्यक्ष को हटाने की मांग वाला आवेदन सौंपा। खास बात यह है कि आवेदन में कुल 22 पार्षदों के हस्ताक्षर दर्ज हैं, जो स्पष्ट संकेत है कि अध्यक्ष की कुर्सी अब डगमगाने लगी है। अब नगर की जनता की निगाहें इस राजनीतिक जंग के अगले मोड़ पर टिकी हैं। क्या पार्षदों की यह कवायद नपाध्यक्ष की कुर्सी उखाड़ पाएगी या यह सिर्फ एक और राजनीतिक दबाव की चाल साबित होगी?

अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू

प्रशासन की सहमति मिलते ही नपाध्यक्ष को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। यदि बहुमत ने समर्थन दिया, तो अध्यक्ष पद से विदाई तय मानी जाएगी।

गिट्टी-डस्ट प्रकरण में नाम जोड़ने की मांग

पार्षदों ने एक और अलग आवेदन देकर गिट्टी डस्ट प्रकरण में भी नपाध्यक्ष का नाम शामिल करने की मांग की है। आरोप है कि अध्यक्ष के संरक्षण में ठेकेदार को फर्जी भुगतान किया गया। साथ ही ठेकेदार व उसके परिजनों द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग भी की गई है।

शिवपुरी नगरपालिका घोटाला: फरार ठेकेदार पर 10 हजार का इनाम

शिवपुरी नगरपालिका में हुए चर्चित भ्रष्टाचार मामले में फरार ठेकेदार अर्पित शर्मा पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की है। अर्पित शर्मा निवासी विवेकानंद कॉलोनी, थाना कोतवाली शिवपुरी के खिलाफ अपराध क्रमांक 504/25 के तहत बीएनएस की धारा 318(4), 316(5), 62(2) व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1) सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह लंबे समय से फरार चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top