शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में प्रशासनिक बदलाव करते हुए तीन निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
आदेश के मुताबिक जितेन्द्र सिंह मावई को थाना प्रभारी पिछोर से हटाकर थाना प्रभारी देहात बनाया गया है। वहीं देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी प्रकार उमेश उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी पिछोर की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेश तक अस्थायी रहेंगे।