पड़ोसियों की हैवानियत से तड़प-तड़पकर मरी विमला, बेटियों ने लगाए जबरन जहर पिलाने के आरोप
शिवपुरी। पांडेपुर गांव की एक साधारण-सी रात उस समय खून से लाल हो गई, जब एक मां को उसकी ही बेटियों के सामने बेरहमी से पीटा गया और ज़हर देकर मार डाला गया। यह घटना सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि इंसानियत पर हमला है। विमला यादव, एक मां जो अपनी बेटियों के लिए जीती थी, आज उन्हीं बेटियों की गोद में तड़प-तड़पकर दम तोड़ गई।मां कल तो आप मेरा कॉलेज में एडमिशन कराने वाली थीं
रवीना की आंखों में अब आंसू ही नहीं, सवाल हैं। वह दो दिन पहले ही हॉस्टल से लौटी थी। गुरुवार को उसका एडमिशन होना था, लेकिन बुधवार रात 8:30 बजे पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे मनोज चंदेल, रघुवीर चंदेल, सोना, छोटू, जगराम, राजू और सोनू केवट। इन सातों ने विमला और उसकी बेटियों को गालियां दीं, लाठियों से पीटा और फिर आरोप है कि विमला के मुंह में ज़बरदस्ती ज़हर डाल दिया।
चीखें सुनता रहा गांव, पर कोई न आया बचाने!
घायल विमला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कोलारस पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। रवीना और पूनम के शरीर पर भी चोटों के गहरे निशान हैं, लेकिन उनके दिल पर जो ज़ख्म हैं, वो कोई डॉक्टर नहीं भर सकता।
पुलिस ने कहा – आपसी झगड़ा था
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है। महिला ने जहर खाया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि यह हत्या है और वह भी बेहद बेरहम तरीके से की गई हत्या।