पीएमश्री खरई विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कोलारस विकासखंड अंतर्गत स्थित पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान की प्रेरणादायी पहल के रूप में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास जाटव सहित शिक्षकगण राकेश आचार्य, फिरोज़ खान, घनेन्द्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, राजीव विश्वकर्मा, शिवकुमार मेहता, हाकिम सिंह रावत, अजय जाटव, दिलीप वर्मा, विजय शर्मा, मनीष भार्गव, एवं पडोदा से पधारे मुकेश आचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं भी उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में सहभागी बने। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अपने जीवन में माँ के अमूल्य योगदान को प्रकृति के प्रतीक वृक्षों के माध्यम से सम्मान देना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top