दुकान से लूटा गया माल किया बरामद
शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने लूटपाट के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दुकान से लूटा गया गेहूं और फ्रिज सहित मशरूका भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत के अनुसार, घटना 4 अगस्त 2025 की है, जब ग्राम नंदना निवासी श्रीमती कामता बाई ने थाना भौंती में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के कल्ली उर्फ अभिषेक खान और सोनू खान लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर आए। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और फिर केपी चौहान व टड्डू चौहान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां पहुंचे। सभी ने मिलकर दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दुकान में रखे 9 कट्टे गेहूं और एक वर्लपूल कंपनी का फ्रिज कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपए ट्रैक्टर में लादकर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भौंती में आईपीसी की संबंधित धाराओं के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट और एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इसरहील उर्फ सोनू खान एवं अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटा गया सारा माल बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज राजपूत, उपनिरीक्षक कुसुम गोयल, प्रआर प्रहलाद सिंह, आरक्षक ब्रजेश राणा, रवि शर्मा, आलोक जैन एवं दुर्गा विजय रावत की कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।